जी दोस्तों .
सलमान खान स्टाररेर मूवी का 15 मई को ट्रेलेट लांच हुआ । सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज स्टारर फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर मुंबई में शानदार तरीके से रिलीज किया गया. इस फिल्म के ट्रेलर को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस ट्रेलर को शेयर करके सलमान ने लिखा, "इंतजार हुआ खत्म. मिलिए मेरी 'रेस 3' फैमिली से."
#Race3Trailer has wowed everyone from fans to critics! Have you watched it yet? https://t.co/Co0hNbxaDB#Race3ThisEid@BeingSalmanKhan @AnilKapoor@ShahDaisy25 @Asli_Jacqueline @thedeol@tipsofficial @remodsouza @RameshTaurani@Saqibsaleem @FreddyDaruwalapic.twitter.com/0XxnODDrkZ
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) May 16, 2018
Catch the action packed #Race3Trailer tonight 8pm on #ZeeNetwork channels #Race3ThisEid @zeecinema@SKFilmsOfficial @tipsofficial @remodsouza@RameshTaurani @2454abudhabipic.twitter.com/BZ2vkZMb0c
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan)
रेस 3 फिल्म रेस का तीसरा पार्ट है. ये एक एक्शन प्रधान फिल्म है. इसके मद्देनजर बुधवार को फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज किया गया. जो एक्शन पैक्ड होगा. सलमान के साथ बाकी स्टार भी इसमें एक्शन सीन करते दिख रहे !
रेस 3 Trailer रिव्यु
फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है । फिल्म में सलमान ही नहीं बल्कि इसकी अन्य कास्ट भी एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रही है. फिल्म में ट्रेलर में हमें खासतौर पर सलमान और अनिल कपूर के कुछ मजेदार डायलॉग्स भी सुनने को मिलते हैं ।
मच अवेटेड मूवी रेस3 लोगो को बहोत्पसंद आये गई। ट्रेलर में सलमान खान का एक्शन देखते ही बनते है ।
यह 15 जून को ईद पर रिलीज़ होगी ।
Direction - 3.5 / 5*
Acting- 4.4/5*
Overall - 4.0/5*
0 Comments